बिलासपुर

बजट प्रावधान से हवाई सुविधा विस्तार की नई उम्मीद
02-Feb-2025 12:53 PM
बजट प्रावधान से हवाई सुविधा विस्तार की नई उम्मीद

संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से चारों दिशाओं के लिए रूट आवंटन की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 2 फरवरी।
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘नई उड़ान योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत 540 करोड़ रुपये की सहायता से 120 नए हवाई मार्गों पर उड़ानें शुरू की जाएंगी। इस योजना के तहत यात्रियों को प्रति टिकट सब्सिडी दी जाएगी, जिससे एयरलाइंस बिना घाटे के नए शहरों को जोड़ सकेंगी।

बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सुविधा विस्तार की मांग कर रही हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस नई योजना का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि रूट आवंटन में बिलासपुर के साथ पिछली बार जैसा अन्याय नहीं होना चाहिए। समिति ने याद दिलाया कि 2016 से 2021 के बीच चली उड़ान योजना में बिलासपुर को सिर्फ प्रयागराज और जबलपुर के रूट मिले थे, जबकि भोपाल का आवंटित रूट केवल चार महीने में ही बंद हो गया था।

संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि नई उड़ान योजना के तहत बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में कम से कम एक प्रमुख शहर को जोड़ा जाए, ताकि इस क्षेत्र में हवाई सेवा का वास्तविक विस्तार हो सके। साथ ही, समिति ने बिहार के पांच हवाई अड्डों की तर्ज पर बिलासपुर एयरपोर्ट के 4सी निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग दोहराई। समिति का कहना है कि बजट में इस पर कोई घोषणा नहीं की गई, जो निराशाजनक है।

इसके अलावा, समिति ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करें। इस मांग को लेकर समिति का धरना आज भी जारी रहा, जिसमें रामशरण यादव, अनिल गुलहरे, मनोज तिवारी, रवि बनर्जी, राकेश शर्मा, केशव गोरख, चित्रकांत श्रीवास, अमर बजाज, राकेश केसरी, पंकज सिंह, मोनू अवस्थी, मनोज श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल, संतोष पीपलवा, अशोक भंडारी, अखिल अली, मोहसिन अली सहित कई लोग शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news