‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 फरवरी। आदर्श आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब पर नकेल कसते हुए बड़ी मात्रा में शराब की बोतले जब्त की गई है। भोपालपटनम के रुद्रारम से 141 बल्क लीटर माल जब्त कर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है।
बताया गया है कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना से शराब लाकर आरोपी पागे सत्यम,जंगम यहां बेच रहा था। जिसकी कुल कीमत 68160 हैं। रुद्रारम के रहने वाले आरोपी पागे सत्यम पर धारा 34(2) ,36,59(क) की कार्रवाई की गई हैं।
बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर और उपायुक्त आबकारी आशीष कोसम एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम बीजापुर ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त भोपालपट्टनम के ग्राम रूद्रारम थाना भोपालपटनम पहुंचकर आरोपी पागे सत्यम के घर से बड़ी मात्रा में नॉन ड्यूटी पेड अवैध शराब जब्त की गई है।