‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 31 जनवरी। आगामी होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तिथि में वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी संदीप पैंकरा ने अपना नाम वापस ले लिया , जिससे भाजपा के पार्षद प्रत्याशी विवेक नामदेव उफऱ् विक्की निर्विरोध पार्षद चुने गये।
विवेक नामदेव पहले भी वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद रह चुके थे। वे 2020 में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ कर जीत हासिल की थी। इनके निर्विरोध निर्वाचित होने से भाजपा में खुशी की लहर है।