बिलासपुर

जेम पोर्टल से एसईसीएल ने की 14 हजार करोड़ से अधिक की खरीद
30-Jan-2025 4:32 PM
जेम पोर्टल से एसईसीएल ने की 14 हजार करोड़ से अधिक की खरीद

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 30 जनवरी।
दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने भारत सरकार के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल के माध्यम से अप्रैल 2024 से अब तक 14,298 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों और सेवाओं का क्रय किया है।

कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में जेम पोर्टल से 14,858 करोड़ रुपये की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 2 महीने शेष हैं, और एसईसीएल पहले ही अपने लक्ष्य का 96त्न पूरा कर चुकी है।

एसईसीएल ने जेम पोर्टल के माध्यम से कोयला उद्योग से संबंधित उपकरणों और सेवाओं की खरीद की है। इनमें नट-बोल्ट से लेकर 240 टन डंपर, 42 क्यूबिक मीटर शॉवेल, डोजर और ग्रेडर जैसी भारी मशीनें शामिल हैं। इसके अलावा वे ब्रिज, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, आईटी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और दैनिक उपयोग से जुड़े विभिन्न उत्पाद भी शामिल हैं।
कंपनी जेम पोर्टल पर उपलब्ध सभी वस्तुओं का 100 प्रतिशत क्रय इसी प्लेटफॉर्म से कर रही है। यदि कोई उत्पाद पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, तो जेम के प्रावधानों के तहत कस्टम बिडिंग के माध्यम से खरीदारी की जा रही है।

2016 में शुरू किया गया जेम पोर्टल सरकारी खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी, कुशल और समावेशी बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था। इस पोर्टल का उपयोग करके एसईसीएल ने कोयला उद्योग में अपने उत्पादों और सेवाओं की खरीद प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित बनाया है।

पिछले वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने जेम पोर्टल के माध्यम से 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड खरीदारी की थी। इस वर्ष भी कंपनी ने बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे पूरा करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
----------------------------

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news