कोरिया

पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए अपने प्रत्याशी, भाजपा पहले ही कर चुकी है घोषणा
29-Jan-2025 7:44 PM
 पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए अपने प्रत्याशी, भाजपा पहले ही कर चुकी है घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 29 जनवरी। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने अब जाकर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी भी तीन सीटों पर फैसला नहीं लिया है, जिससे राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं।

कांग्रेस ने घोषित किए 7 प्रत्याशी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा तैयार सूची को सर्वसम्मति से पारित कर 7 प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं। इनमें बैकुण्ठपुर (प्रथम) से श्रीमती अन्नू देवी, बैकुण्ठपुर (द्वितीय) से  राजेश सिंह, बैकुण्ठपुर (पंचम) से श्रीमती आशा साहू, सोनहत (प्रथम) से  सुरेश सिंह, सोनहत (द्वितीय) से श्रीमती जयवती चेरवा, खडग़वां (प्रथम) से श्रीमती रामबाई और खडग़वां (द्वितीय) से श्रीमती कलावती मरकाम को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

तीन सीटों पर अब भी सस्पेंस बरकरार

क्षेत्र क्रमांक 03, 04 और 06 पर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। क्षेत्र क्रमांक 04 में आस्तिक शुक्ला और बिहारी राजवाड़े के बीच कड़ा मुकाबला है, जबकि क्षेत्र क्रमांक 06 से बेदान्ति तिवारी दावेदारी कर रही हैं। पार्टी जल्द ही इन सीटों पर अंतिम निर्णय ले सकती है।

भाजपा ने पहले ही बना ली बढ़त

भाजपा ने काफी पहले ही अपने सभी 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, जिससे उसे प्रचार अभियान में बढ़त मिल गई है। पार्टी के प्रत्याशी गांव-गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में उतरेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की देरी से पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

राजनीतिक माहौल गरमाया

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कांग्रेस में जहां अभी भी कुछ सीटों को लेकर मंथन जारी है।

 वहीं भाजपा अपने प्रत्याशियों को लेकर पूरी तरह मैदान में उतर चुकी है। आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news