‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 29 जनवरी। कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो के नेतृत्व में 28 जनवरी को बैकुंठपुर रेंज के नागडबरा जंगल में कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में वन विभाग की टीम ने 112 बोरी अवैध कोयला और एक मोटरसाइकिल जप्त की।
डीएफओ प्रभाकर खलखो को गुप्त सूचना मिली थी कि नागडबरा जंगल में अवैध रूप से कोयला निकाला और परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएफओ और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 112 बोरी कोयला और तस्करी में उपयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जप्त कोयला और मोटरसाइकिल को वन विभाग कार्यालय में लाया गया है। तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है। डीएफओ प्रभाकर खलखो ने कहा कि अवैध कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग पूरी तरह से सतर्क है और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग की सतर्कता से रुकेगी तस्करी
इस कार्रवाई में वन विभाग के स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। डीएफओ ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जंगलों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।
वन विभाग की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हडक़ंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी वन विभाग की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।