‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 24 जनवरी। नगर पंचायत लखनपुर में अध्यक्ष पद के लिए सावित्री साहू और पार्षद पद के लिए दिनेश साहू और राजेश सोनवानी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। पार्षद पद हेतु 15 नामांकन पत्र खरीदे गए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में सावित्री दिनेश साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया है, वहीं वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में दिनेश साहू ने नामांकन दाखिल किया। वहीं बुधवार को लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजेश सोनवानी ने समर्थकों के साथ लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच नामांकन दाखिल किया है।
लखनपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पार्षद पद हेतु 15 नामांकन पत्र खरीदे गए हंै।
गौरतलब है कि लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व कांग्रेस पार्षद उमेश सोनवानी के भाई ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल किया है।