दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग: बचेली की रिया को सिल्वर, दीपाली ने जीता कांस्य
23-Jan-2025 9:51 PM
 राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग:  बचेली की रिया को सिल्वर, दीपाली ने जीता कांस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 जनवरी। दल्लीराजहरा में हुए सुब्रत क्लासिक राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप मेें दंतेवाड़ा के बचेली की खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाते हुए दो मेडल अपने नाम किये।

बचेली की रिया दास नेे सब जूनियर वर्ग 69 क्रिगा में 185 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, वहीं सीनियर वर्ग 84 किग्रा में 285 किलो वजन उठाकर दीपाली सरकार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 

कोच नंदकिशोर साहू के नेतृत्व में बचेली के 5 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिसमें अन्य तीन में क्षिप्रा विश्वास, शोभा बघेल, अमन सिंह दाउ ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि यह चैम्पियनशिप 18 से 22 जनवरी तक ओपन एयर थियेटर दल्लीराजहरा में हुआ था, जिसमें देश से लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

बचेली के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर भारत्तोलन संघ बचेली के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा एनएमडीसी प्रबंधन व नगरवासियों ने बधाई देते नगर के लिए गौरवान्वित पल बताया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news