गरियाबंद

गेड़ी प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत
23-Jan-2025 4:41 PM
गेड़ी प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 जनवरी।
क्रीड़ा भारती जिला गरियाबंद एवं छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में राजिम मेला मैदान में गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा मौजूद थे। 

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा खेल में खिलाडिय़ों को भाग लेना ही उनकी खिलाड़ी भावना की सही पहचान है। छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है कि विलुप्त पारंपरिक खेल व अन्य खेलों का आयोजन कर खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करना है। 

प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ में 17 जिलों में क्रीड़ा भारती संग़ठन कार्य कर रही है जिसमें जिला गरियाबंद के पदाधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। रेखा जितेंद्र सोनकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के संस्कृति व परम्परा को बनाए रखने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा गेड़ी दौड़ आयोजन कर बहुत बढिय़ा पहल किया। 

इस अवसर पर दावड़ा यूनिवर्सिटी असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव, सभापति पुष्पा गोवस्वामी, क्रीड़ा भारती  जिला अध्यक्ष शरद पारकर, जिला मंत्री पुरन लाल यादव, पटेल समाज के जिला अध्यक्ष व क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, रमेश पटेल, चित्रलेखा नागेश, राजेश धीवर, किशोर पटेल, कैलाश साहू, प्रेमसिंग नागेश, साधु निषाद, त्रिलोक पारकर, संजू साहू, दिलीप पटेल, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, नंद किशोर शर्मा, घनश्याम साहू, सुनील श्रीवास्तव, पवन सोनी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वियजी प्रतिभागियों को कुल 28 हजार इनाम राशि क्रीड़ा भारती द्वारा एवं श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा बैग, टीशर्ट प्रदान किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news