सरगुजा

गंगापुर शराब दुकान को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने का विरोध, महिलाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट
21-Jan-2025 10:12 PM
गंगापुर शराब दुकान को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने का विरोध, महिलाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट

अंबिकापुर, 21 जनवरी। अंबिकापुर में अंग्रेजी शराब दुकान गंगापुर को वार्ड 46 गहिरा गुरु वार्ड, ट्रांसपोर्ट नगर में शराब स्थानांतरित करने के विरोध में भाजपा नेता इंदर भगत के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया।

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि प्रशासन एक मोहल्ले को शराबियों से मुक्त कर दूसरे को शराबियों का अड्डा बनाना चाह रहा है, जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कई  बार गंगापुर स्थित शराब दुकान का वहां रहने वाले लोग विरोध कर चुके हैं। कई आश्वासन के बाद भी यथा स्थिति बनी हुई है। गंगापुर की महिलाएं भी वर्षों से शराब दुकान हटवाने के लिए शासन से गुहार लगाती रही हैं। अब ट्रांसपोर्ट नगर की महिलाओं ने भी शराब दुकान के स्थानांतरण को लेकर मोर्चा खोल दिया है।  कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में शराब दुकान अन्यत्र खोले जाने की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट