‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जनवरी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम भिंभौरी में आयोजित दो-दिवसीय स-स्वर मानसगान प्रतियोगिता का भव्य 30 वाँ.वर्ष में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने सर्व प्रथम प्रभु श्रीरामचंद्र भगवान का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही समस्त जनमानस के सुख समृद्धि की कामना की ईश्वरपुर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के इष्ट हैं राम कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य जन्म के पापों का निवारण हो जाता है, ऐसे में श्री विधि हरिहर मानस मंडली द्वारा जो यह राम कथा महोत्सव मनाने का जो निर्णय लिया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है।
मैं समिति को आभार करता हूं जिन्होंने मुझे इस पावन महोत्सव में आमंत्रित किया तथा मुझे भी राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस शुभ अवसर पर अवनीश राघव नेतराम निषाद चंद्र विजय धीवर उत्कल धीवर विक्की साहू लखन साहू रमेश साहू नरेंद्र धीवर कुंज लाल साहू गुनेंद्र साहू ब्रिज विलास साहू प्रवीण शर्मा सनत साहू अमर सिंह यादव हरिश्चंद्र वर्मा हीरालाल साहू मोती लाल साहू टीकम सिंह वर्मा भूषण साहू सुरेंद्र कुमार देवदास महाराजदिन धीवर रामगोपाल धीवर कमलेश वर्मा टिकेंद्र कौशिक उत्तम साहू देवलाल सिन्हा लोकनाथ साहू लखनलाल साहू श्याम कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।