दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, में सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं से 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा की तिथि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अधिकारिक वेबसाइट पर बाद में घोषित की जाएगी। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पूर्व में प्रवेश सूचना में फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी थी, इच्छुक अभ्यर्थी तिथि विस्तार उपरांत 23 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हंै।