धमतरी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव का स्वागत
20-Jan-2025 3:21 PM
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जनवरी।
दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बने किरणदेव सिंहदेव का साँधा में कुरुद भाजपा द्वारा जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावों में भाग्य आजमाने की सोच रहे नेताओं ने टिकट मिलने की उम्मीद में जमकर नारेबाजी करते हुए अपना नंबर बढ़ाने जोर लगाया। 

सोमवार को राजधानी से बस्तर प्रवास पर निकले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव का साँधा चौक  कुरुद में भाजपा नेताओं ने जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावों में भीड़ कर काम करने के लिए कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकताओं को टास्क देते हुए कहा कि आप लोग प्रण कर लें कि आगामी चुनावों में सभी प्रत्याशियों को जीता कर पंच से लेकर पीएम तक एक ही विचारधारा के लोगों को मौका देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। टिकट के संभावित दावेदारों ने भी अपने नेता की बातों का समर्थन करते हुए जमकर नारेबाजी की। 

इस अवसर पर निरंजन सिन्हा, ज्योतिभानु चन्द्राकर, गौकरण, कृष्णकांत साहू, तिलोकचंद जैन, मालकराम साहू, हरिशंकर सोनवानी, कुलेश्वर चन्द्राकर, आनन्द यदु, पंकज सिन्हा, विक्रम बंजारे, भारत साहू, विकास, संजय, कमलेश चन्द्राकर, भारत ठाकुर, भूपेंद्र सिन्हा, प्रकाश चैनवानी, कमल शर्मा, खिल्लू देवांगन, नरेंद्र सोनी आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news