‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 जनवरी। गंगरेल पर्यटन स्थल को प्लास्टिक मुक्त करने और सफाई, स्वच्छता बनाने कार्यक्रम हुआ। प्लास्टिक मुक्त बनाने कपड़े के थैले, चाबी रिंग आदि की दुकान महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है, वहीं महिलाओं द्वारा समय-समय पर पर्यटन स्थल की सफाई भी की जा रही है। 18 जनवरी को अधिकारी-कर्मचारियों और लोगों ने मां अंगार मोती माता मंदिर स्थल तथा आस-पास सफाई की। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जागरूकता रैली भी निकाली गई।