रायपुर

अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पहार करने से रोका तो बीएड शिक्षक तेलीबांधा में रोड पर जा बैठे
19-Jan-2025 7:10 PM
अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पहार करने से रोका तो बीएड शिक्षक तेलीबांधा में रोड पर जा बैठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी। बर्खास्त किए गए बीएड हायक शिक्षक और परिजनों ने  रविवार को राजधानी में पैदल मार्च किया। ये लोग  तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल  जाने वाले थे। बताया यह भी जा रहा है कि ये सभी सीएम हाऊस घेरने जा रहे थे। किंतु पुलिस ने उन्हें मरीन ड्राइव के पास रोक दिया । इसके चलते एसआरपी चौक से तेलीबांधा थाना चौक तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। आधा पौन किमी की यह रोड पार करने में लोगों को घंटे भर तक जाम में फंसे रहना पड़ा।

रायपुर हड़ताली शिक्षक तेलीबांधा मरीन ड्राइव में चक्का जाम कर रोड में बैठे हैं। अंबेडकर विरोधी सरकार शिक्षकों को अंबेडकर को माला पहने जाने से रोक दिया हैं। बस्तर सरगुजा के शिक्षक  सडक़ों पर बैठे हैं।

आंदोलनकारियों की सभा को कर्मचारी नेता विजय कुमार झा एवं सी एल दुबे ने संबोधित किया। आंदोलनकारी ओपी चौधरी वित्त मंत्री से अत्यंत आक्रोशित हैं। जिन्होंने युवा आइकॉन के बात की लेकिन बंगले में मिलने से इनकार कर दिया। फिलहाल चक्का जाम कर सडक़ों पर बैठे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news