‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। एक पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिका के रूप में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर 65 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के उपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में 52 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में स्थित है।
प्रदेश में कल 20 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, किंतु दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर 23 जनवरी तक संभावित है।