राजनांदगांव

बाथरूम में छात्रा के वीडियो रिकार्डिंग पर विधायक रमन मौन क्यों- छाबड़ा
19-Jan-2025 3:48 PM
बाथरूम में छात्रा के वीडियो रिकार्डिंग पर विधायक रमन मौन क्यों- छाबड़ा

प्रेसवार्ता लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने प्रेसवार्ता लेते कहा कि  नर्सिंग होम के टॉयलेट में एक आरोपी जो सफाईकर्मी का काम करता थ, उनके द्वारा विगत 14 जनवरी को मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग की घटना हुई, जो कहा जाए तो कॉलेज प्रबंधन की घोर लापरवाही और भाजपा सरकार की खामोशी दुर्भाग्यजनक है। इस पर छात्रों द्वारा तत्काल प्राचार्य को इस विषय पर जानकारी दी गई, किन्तु 2 दिन बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन को पत्र लिखा गया। जबकि इस तरह की घटना पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए थी। वहीं ऐसी घटना पर स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह व भाजपाइ नेताओं को ज्ञात होने के बावजूद चुप रहना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। 

यह घृणित कार्य वीडियो बनाने का कितने समय से चल रहा है, कितने वीडियो बनकर पेनड्राइव में किसी को बेचा गया और कई लोग ब्लैकमेल हो रहे होंगे, हो सकता है। दूर-दूर से अपने बीमारी का इलाज कराने मरीज अस्पताल आते हैं। इसी तरह प्रसूतिगृह से लेकर बेहोशी में कई मरीज रहते हैं। यह सब घटनाक्रम मेटास कंपनी के कितने लोग इस कार्य में लिप्त होंगे, पता नहीं। डॉ. सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में यह घटना के बाद भाजपा के लोगों ने गहराई से इस विषय को नहीं लिया है, जहां बहू-बेटियों की इज्जत की बात हो, ऐसे विषय को तत्काल संज्ञान में लेकर बहुत कार्रवाई करना चाहिए।

श्री छाबड़ा ने कहा कि शुरू से ही उनके द्वारा अपूर्ण मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण को लेकर यह बातें की जा रही है कि मेडिकल कॉलेज की कमियों एवं सुरक्षा के लिए ध्यान देना जरूरी है, किन्तु यहां के विधायक डॉ. सिंह का मौन रहना संस्कारधानी नगरी का दुर्भाग्य है। ऐसी घटना होने का एक कारण यह भी है कि यहां के निर्वाचित विधायक डॉ. सिंह अपने क्षेत्र के प्रति सजग नहीं है। 

इस प्रेसवार्ता में निखिल द्विवेदी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, सूर्यकांत जैन, मोहनी सिन्हा, ज्योति शर्मा, ऋषि शास्त्री, पूर्णिमा नागदेवे शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news