बलरामपुर

तातापानी महोत्सव में मंच नहीं मिला, स्थानीय कलाकारों में नाराजगी
18-Jan-2025 11:20 PM
तातापानी महोत्सव में मंच नहीं मिला, स्थानीय कलाकारों में नाराजगी

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 18 जनवरी। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह की प्रस्तुति के बाद तीसरे दिन समापन हो गया। तातापानी महोत्सव में जिले के स्थानीय कलाकारों को मंच नहीं मिलने पर रामानुजगंज के स्थानीय कलाकारों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के अनुसार, तातापानी महोत्सव में जिला प्रशासन के द्वारा अपने मनमाने ढंग से कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों को अनदेखा करते हुए सिर्फ बाहरी कलाकारों को मंच दिया गया। जिसमें भोजपुरी की कलाकार अक्षरा सिंह को बुलाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।

स्थानीय कलाकार पवन पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल तातापानी में हर वर्ष भव्य मेला का आयोजन होता है। महोत्सव में कई बार प्रयास के बावजूद क्षेत्रीय कलाकारों को नजरअंदाज और अपमानित किया जाता है।

आगे उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि तातापानी महोत्सव में काफी अनियमितता हुई है। कलाकारों को इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि इनकी अनियमितता छिप सके। क्षेत्रीय कलाकारों को मंच न देना और अश्लील कलाकारों को हिन्दू धार्मिक स्थल पर बुलाकर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करना इसी मुद्दे को लेकर हम क्षेत्रीय कलाकार आक्रोशित है और अनुमंडल दंडाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे है।

मौके पर पवन पांडेय, चुलबुल पांडेय, विकास कुशवाहा, आनंद मिश्रा, अंजय कुमार, आकाश तिवारी, अविनाश कु. मेहता, राजकुमार यादव मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news