कोण्डागांव

गांजा संग 2 नाबालिग समेत 11 गिरफ्तार
18-Jan-2025 11:15 PM
गांजा संग 2 नाबालिग समेत 11 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 जनवरी। कोण्डागांव पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पहली बार नारकोटिक्स एक्ट के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। 

सिटी कोतवाली कोण्डागांव के प्रभारी निरीक्षक, एसआई शशि भूषण पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कोण्डागांव कोतवाली क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री हो रही है। 

प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शिबू चक्रवर्ती, सुरेश बंजारा, पवन कुमार नामदेव, लखेश्वर नेताम, कृष्णा धारगाय, कृष्णा साहू उर्फ खाडू, अमितदास उर्फ मिस्टी, रोहित कोर्राम, रौनक सोनानी, तोमेश देवांगन, और सन्नी चक्रवर्ती शामिल हैं। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया।   गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। 

पुलिस ने इस कार्रवाई को जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news