‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 जनवरी। जिले के ग्राम बुनागाँव में दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय रामजी नेताम की स्मृति में 15 से 24 जनवरी तक 10 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
ठोकू स्टार क्रिकेट क्लब बुनागाँव के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की 32 दिग्गज टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बुनागाँव की सरपंच पंचमी कौशिक के द्वारा ओपनिंग मैच में बल्लेबाजी व विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य दिनेश कोर्राम ने गेंदबाजी कर, साथ ही पूर्व जनपद सदस्य संतोष नेताम के द्वारा फिल्डिंग करके मैच का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन मैच कोकोड़ी और बड़ेबेंदरी के बीच खेला गया जिसमें कोकोड़ी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 85 रन बनाए,जिसके जवाब में बड़ेबेंदरी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।
ठोकू स्टार क्रिकेट क्लब बुनागाँव के आयोजनकर्ता सदस्य फौजी जवानों में अशोक नेताम,सतीश नेताम,कमलेश नेताम,विशाल नेताम,हेमेश्वर मंडावी,अनिल नेताम,सोमनाथ नेताम,किशन नेताम,तरुण मंडावी,युवा क्रिकेटर देवेंद्र यादव,विजय नाग,आशिष नाग,हितेश कौशिक,राजू नाग,संजीव नेताम,पंच रविन्द्र कौशिक,बंशी लाल सोढ़ी,शिवलाल यादव के सहयोग से प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।इस तरह के खेल आयोजन से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शानदार आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।