गरियाबंद

जिपं अभनपुर से 4 सीट: दावेदारों के नाम आ रहे सामने, युवाओं पर दांव खेल सकती है भाजपा
18-Jan-2025 3:00 PM
जिपं अभनपुर से 4 सीट: दावेदारों के नाम आ रहे सामने, युवाओं पर  दांव खेल सकती है भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-अभनपुर, 18 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण पूर्ण होने के पश्चात आगामी चुनाव के लिए राजनीतिक परिदृश्य स्पष्ट हो चुका है। आरक्षण के बाद विभिन्न पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं। इस बार ज्यादातर क्षेत्रों में युवाओं के चेहरे सामने आ रहे हैं। रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र की बात करें, तो यहां 4 जिला पंचायत सदस्य सीट है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र 8 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है। यहां से भाजपा से दुलारी चतुर्वेदानी और पूजा बघेल का नाम सामने आ रहे हैं।

इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्र 9 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त है। साहू बाहुल्य होने के कारण इस क्षेत्र से राजेश साहू प्रबल दावेदार माने जा रहे है। राजेश साहू वर्तमान में जनपद पंचायत सदस्य है। वहीं भाजपा संगठन में आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर है। राजेश साहू राजनीति के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी अपना योगदान और सहयोग देते हैं। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू भी उम्मीदवार के रूप में नाम सामने आए हैं।

जिला पंचायत क्षेत्र क्र 10 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है। यहां से चंद्रकला धु्रव का नाम सामन आ रही है। पिछले चुनाव में चंद्रकला धु्रव यहीं से सदस्य निर्वाचित हुई थी। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्र 11 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। यहां से रानी पटेल प्रबल दावेदार बताए जा रहे है। वर्तमान में रानी पटेल इसी सीट से सदस्य है। वहीं युवा नेता रिंकु चंद्राकर भी अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। बता दें कि आने वाले सप्ताह में चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है। इस बार भाजपा विजयी प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। बताया जा रहा है कि भाजपा युवाओं को मौका देते हुए प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news