कोण्डागांव

पांच लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण
17-Jan-2025 10:47 PM
 पांच लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जनवरी। कोण्डागांव जिले में सुरक्षा बलों और सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच लाख रुपये के ईनामी नक्सली ने 16 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वह उत्तर बस्तर डिविजन की टेक्निकल टीम एरिया कमेटी का कमांडर था और नक्सल संगठन में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहा था। 

 पुलिस के अनुसार, गिंजरू राम उसेण्डी उर्फ कमलदास उसेण्डी (45) नक्सल संगठन की खोखली विचारधारा और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से परेशान होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

उसने बताया कि नक्सल संगठन में शोषण और गलत मानसिकता से कई लोग तंग हैं। गिंजरू राम हथियारों के निर्माण और मरम्मत में विशेष रूप से प्रशिक्षित है। वह भरमार बंदूक, हैंड ग्रेनेड और देशी लॉन्चर बनाने में माहिर है। गिंजरू राम को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। साथ ही, अन्य पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है। 


अन्य पोस्ट