रायपुर, 17 जनवरी। विपश्यना ध्यान के विविध आयामों से परिचित कराने के लिए प्रेस क्लब सभागार रायपुर में 18 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से शाम 4 बजे तक जीवन प्रबंधन एवं विपश्यना ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ में स्थित चार विपश्यना ध्यान केंद्रों के आचार्य सीताराम साहू करेंगे। इसके साथ ही वयस्कों के लिए 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर, 8 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए बाल आनापान ध्यान शिविर, 15 से 19 वर्ष के किशोरियों के लिए शिविर आयोजित।