‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी। उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली एवं राज्य शासन के निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह- 2025 का आयोजन कर आम जनता को यातायात नियमों एवं सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग दुर्ग द्वारा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में 16 जनवरी को सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम दुर्ग हरवंश सिंह मिरी ने कहा कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना होने की संभावना होती है, सुरक्षित वाहन चलावें। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.एल. लकड़ा ने कहा कि वाहन चलाते समय स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखे, हेलमेट, सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। परिवहन निरीक्षक विष्णु प्रसाद ठाकुर ने दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यातायात नियमों एवं संयमित गति से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का विस्तार से अवगत कराया गया। परिवहन निरीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि चालानी कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट न पहने अपितु स्वयं की सुरक्षा व सुगम यातायात के लिए पहने, हेलमेट पहनने की आदत बनावे व दूसरों को भी प्रेरित करे, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, जेब्रा क्रॉसिंग, ओवर स्पीड, बाईक पर तीन सवारी चलने से बचें। डॉ. शशिनाथ झा, प्रभारी प्राचार्य द्वारा भी सावधानीपूर्वक निर्धारित गति पर वाहन चलाने लायसेंस बनवाने की अपील की।
जागरूकता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.एल. लकड़ा, परिवहन निरीक्षक विष्णु प्रसाद ठाकुर, परिवहन निरीक्षक विकास शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष बंजारे, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुग्धा साहू एवं तरूण कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।