'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 17 जनवरी। महाविद्यालय स्तर गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल हुए 88 प्रतिभागी सम्मानित होंगे।
ज्ञात हो कि उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय छग शासन, महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्रानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में गौ विज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित था। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर के निर्देशानुसार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संबद्ध महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के आदेशानुसार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में महाविद्यालय स्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी को आयोजित किया गया।
गौ विज्ञान परीक्षा प्राचार्य प्रो करुणा दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त परीक्षा गौ विज्ञान परीक्षा प्रभारी प्रो.अजय कुमार राजा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उक्त परीक्षा हेतु महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 129 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था जिसमें 88 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापकों डा. रीता पांडेय,डा. मालती तिवारी, डॉ. नीलम अग्रवाल, परीक्षा प्रभारी प्रो. अजय कुमार राजा द्वारा संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया गया।
गौ विज्ञान परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, साथ ही महाविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं चयनित तीनों प्रतिभागी जिला स्तर परीक्षा में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौ विज्ञान परीक्षा संचालन में राजेश्वरी सोनी, डा. प्रियंका चक्रधारी, मनीषा बेहरा, परवीन करीम, नम्रता तंबोली, डॉ. गरिमा चंद्राकर, शिवानी तावेरकर, योगेश साहू, रेणुका साहू, प्रकाशमणि साहू, रोहित ढीमर, चितेश्वरी साहू का सहयोग रहा।
जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5100 रुपए एवं गौ उत्पाद कीट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3100 रुपए, गौ उत्पाद कीट तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 1100 रुपए एवं गौ उत्पाद कीट से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चयनित तीनों प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 51 हजार रुपए एवं गौ उत्पाद कीट,द्वितीय स्थान प्राप्त करने 31 हजार रुपए एवं गौ उत्पाद कीट तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 21 हजार रुपए एवं गौ उत्पाद कीट से सम्मानित किया जाएगा।