‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। नवापारा-मगरलोड़ मुख्य मार्ग ग्राम नवागांव के पास स्कुटी सवार दो अधेड़ हाइवा की चपेट में आ गए। इस घटना में स्कूटी सवार दोनों की हालत गंभीर है। जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना मगरलोड़ थाना अंतर्गत बड़ी करेली चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार नवापारा से लगभग 1 किमी दूर सोनकर लॉज के आगे स्कूटी सवार 2 लोग हाइवा की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि नवापारा के रहने वाले राजेंद्र ध्रुव और दुकालू ध्रुव स्कूटी में सवार होकर अपनी बहन के घर नवागांव गए थे। शाम करीब 7.30 बजे वे वापिस घर लौट रहे थे। इस दौरान नवापारा और नवागांव के बीच टर्निंग प्वाइंट में हाइवा की चपेट में आ गये।दुर्घटनाग्रस्त लोगों को राहगीरों ने सडक़ से उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजेंद्र और दुकालू को लेकर नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर मौजूद अस्पताल के स्टाफ ने घायलों की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर भेज दिया। परिजन के अनुसार घटना में राजेंद्र की हालत ज्यादा गंभीर थी, उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। वहीं दुकालू को सामान्य चोट आई है।
बताया जा रहा है कि रेत भरी हुई हाइवा वाहन सडक़ किनारे टर्निंग के पास अंधेरे में खड़ी थी। अंधेरा होने के कारण स्कूटी चालक कुछ समझ नहीं पाए और यह हादसा हो गया। बता दे कि कुछ महीने पहले इसी जगह हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। किस गाड़ी में दुर्घटना घटी है उसकी खोज बीन जारी है।