दुर्ग

कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
17-Jan-2025 2:44 PM
कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 जनवरी। समपार फाटक पर गर्डर डी लॉन्चिंग का कार्य रेलवे मंडल द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया- गंगाझरी स्टेशनों के बीच संपर्क फाटक पर 3 घंटे 45 मिनट का ट्राफिक कम पावर ब्लॉक लेकर गडर डी लॉन्चिंग किया जाएगा। जिसके चलते 17 जनवरी की रात लगभग 10.10 बजे से 18 जनवरी को सुबह 1.55 बजे तक कार्य किया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनें रद्द रखी जाएगी। वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग से गोंदिया जाने वाली पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68742 गोंदिया से दुर्ग आने वाली पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी। गोंदिया से इतवारी चलने वाली पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68744 इतवारी से गोंदिया पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह गोंदिया इतवारी के बीच चलने वाली कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द रखा गया है।

इसी तरह इतवारी से दुर्ग होकर बिलासपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस को 18 जनवरी को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को डेढ़ घंटा नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड से दुर्ग होते हुए इतवारी जाने वाली एक्सप्रेस को 21 जनवरी को एक घंटा 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news