राजनांदगांव

2018-19 से फरार वारंटियों पर कार्रवाई
17-Jan-2025 2:32 PM
2018-19 से फरार वारंटियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जनवरी। अलग-अलग मामले के स्थाई वारंटियों एवं वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। बसंतपुर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई की। वर्ष 2018-2019 से लगातार स्थाई वारंटी फरार थे।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-19 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19, 1349/19, 1682/19, 2621/19, 466/21, 1694/21, 542/21, 2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट के मामले में रवि गुप्ता लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 9 मामले स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 337/20, 2514/23, 2513/23 अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट।

न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट।

न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू निवासी बसंतपुर। उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया, जहां पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकड़ा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 4 गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news