कोण्डागांव

जांच में स्कूल बसों में कई खामियां मिलीं
16-Jan-2025 9:45 PM
जांच में स्कूल बसों में कई खामियां मिलीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव , 16 जनवरी। कोण्डागांव जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग ने निजी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। जिला परिवहन अधिकारी अतुल आसैया के नेतृत्व में हुई इस जांच में 37 वाहनों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कई वाहनों में खामियां पाई गईं, जिनमें अनुभवहीन चालक, परमिट की अनुपस्थिति, प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता की कमी और सुरक्षा उपकरणों की खामियां शामिल थीं। 

जांच के दौरान गिरीदीप स्कूल, केशकाल के वाहन (सीजी 27 एफ 0106 और सीजी 27 पी 6794) के चालकों के पास 5 वर्ष का आवश्यक अनुभव नहीं पाया गया, वहीं शिप्रा स्कूल केशकाल के वाहन (सीजी 27 एच 4913) में परमिट नहीं था।

इसी तरह मदर टेरेसा स्कूल बोरगांव के वाहन (सीजी 27 के 5144) में अग्निशमन यंत्र की वैधता समाप्त हो चुकी थी। चावरा स्कूल, कोण्डागांव के वाहन (सीजी 27 एफ 0104) में वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था, जबकि उनके अन्य वाहन (सीजी 27 पी 1438) में मानक रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे और परमिट भी नहीं था। इसके अलावा सारथी राउंड टेबल, कोण्डागांव के वाहन (सीजी 27 जे 1719) में भी परमिट की कमी पाई गई। 

जिला परिवहन अधिकारी ने इन सभी खामियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित स्कूलों और वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी कि वे अपने वाहनों को नियमों के अनुसार दुरुस्त करें और भविष्य में ऐसी खामियों से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है और इस तरह की जांच भविष्य में भी जारी रहेगी। 

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत कोण्डागांव जिले में विभिन्न जागरूकता अभियान और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह अभियान सडक़ पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news