कोण्डागांव, 16 जनवरी। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत कुकानार थाना क्षेत्र मारीपारा में गुरुवार को स्पोर्टस मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुकानार क्षेत्र के टंगारस व डोलेरस गांव के युवाओं ने हिस्सा लिया।
भवेश चौधरी कमाण्डेंट 188 बटालियन के दिशा-निर्देशन में अभिज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी व एस. के. दिनेश सहा. कमा. के नेतृत्व में ई। 188 समवाय सीआरपीएफ में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अभिज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 188 वीं वाहिनीं सीआरपीएफ द्वारा आम जनता को यह संदेष दिया गया कि सीआरपीएफ के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है तथा आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम का उद्देष्य ग्रामीणों और जवानों के बीच परस्पर विश्वास एवं बन्धुत्व की भावना को आगे बढ़ाना है जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है साथ ही साथ गांव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु तथा खेलों के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में 188 वीं वाहिनीं सीआरपीएफ के ई। 188 समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता टंगारस व डोलेरस के बीच किया गया, जिसमें डोलेरस की टीम विजेता रही। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश विश्नाई (सहा.कमा . डी / 188 बटा. एवं केह्यह्यह्यएच जोय चन्द्रा सिंह (सहा. कमा. जी / 188 बटा. साथ ही ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरान्त खिलाडिय़ों व ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी। ग्राम वासियों ने सीआरपीएफ का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।