रायपुर

तेलीबांधा-विधानसभा, आजाद चौक समेत 13 थानेदार बदले
16-Jan-2025 4:39 PM
तेलीबांधा-विधानसभा, आजाद चौक समेत 13 थानेदार बदले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। पिछले माह रायपुर जिले की रमान सम्हालने वाले एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आज रात का 20 में से एक दर्जन थानेदार बदल दिए हैं। रिजर्व लाइन से दो निरीक्षक फील्ड में पदस्थ किए गए हैं। इनमें आरआई वैभव मिश्रा को यातायात, अनीश सारथी को यातायात से हटाकर लाइन भेजा गया। विनय सिंह बघेल तेलीबांधा से टिकरापारा, मनोज साहू टिकरापारा से खम्हारडीह, नरेन्द्र मिश्रा खम्हारडीह से तेलीबांधा, सचिन सिंह मंदिरहसौद से खमतराई। शिवनारायण सिंह खमतराई से डीडी नगर, शिवेन्द्र राजपूत डीडी नगर से विधानसभा, यशवंत सिंह विधानसभा से गंज, प्रमोद सिंह आजाद चौक से राजेन्द्र नगर, जितेन्द्र ताम्रकर राजेन्द्र नगर से आजाद चौक, लखन पटेल गंज से यातायात, अविनाश सिंह रिजर्व लाइन से मंदिर हसौद, श्रुति सिंह कंट्रोल रूम से सरस्वती नगर, स्वराज त्रिपाठी सिविल लाइन से कंट्रोल रूम, रविन्द्र यादव सरस्वती नगर से यातायात, नरेन्द्र साहू डीडी नगर से आजाक। इनके अलावा 73 एसआई, एएसआई, हवलदार भी बदले गए हैं। जो इन थानों में 10 वर्ष से अधिक पदस्थ रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news