मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लाखों की साइबर ठगी, बिहार से 2 बंदी
15-Jan-2025 10:50 PM
 लाखों की साइबर ठगी, बिहार से 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाइल बनाकर ई-सिम के माध्यम से 9 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने के जुर्म में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 2 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, 2 डेबिट कार्ड और 4 सिम बरामद किए हैं। पुलिस टीम 2 दिनों तक आरोपियों के ठिकाने में फेरी वाला बनकर घूमकर पतासाजी करती रही, तब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

एमसीबी जिले के खडग़वां थानांतर्गत झुमरियापारा शिवपुर निवासी सूरज लाल सिंह ने खडग़वां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 दिसंबर 2024 को प्रार्थी के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नं. से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को जिओ कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि आपके नंबर को 4 जी से 5 जी नेटवर्क में एक्टिवेट करना है। उसने कंपनी का कॉल आने पर 1 दबाने का झांसा दिया।

5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 के मध्य प्रार्थी के सेंट्रल बैंक खाता से कुल 9 लाख 7 हजार 12 रूपए ट्रांजेक्शन कर फ्रॉड कर लिया गया। रिपोर्ट पर खडग़वां पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  जांच में पाया गया कि प्रार्थी के सिम को हैक कर ई-सिम के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी की गई है। पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाइल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले जिला जमुई (बिहार) के सायबर अपराधियों अभेष कुमार दास एवं राजेश दास को गिरफ्तार किया गया।

जमुई (बिहार) से ट्रांजिस्ट रिमांड पर सायबर अपराधियों को छत्तीसगढ़ लाया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व डेबिट कार्ड को जब्त कर उनके खातों को डेबिट फ्रिज कराया गया है।

आरोपियों द्वारा अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी अपराध घटित किया जाना बताया गया है। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news