‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 जनवरी। ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित आदिवासी मेला में ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में दंतेवाड़ा के बचेली नगर की नंदा नेताम नाग ने भाग लेते हुए फिट, पापुलर व ऑल इंडिया के तीसरे रनरअप की केटेगरी मेें विजेता घोषित किया गया।
रमादेवी महिला विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से दो प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें एक नंदा थी। नंदा वर्तमान में एनएमडीसी बचेली परियोजना में कार्यरत हंै। उन्होंने यह स्थान प्राप्त कर नगर समेत जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
नंदा ने बताया कि सबसे बड़ी बात वहां यह देखने को मिली कि सुंदरता केवल शरीर के रंग से नहीं आती बल्कि संस्कृति परंपरा और पहनावा भी सुंदरता से भरपूर है। उनकी इस सफलता पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते बधाईयां दी।
स्पर्धा में निर्णायक के रूप में सुमिशा मेहर, रोजलिन परिदा, अंबरीना अली व सोनालिशाा महापात्रा ने भाग लिया और डॉ. चिदात्मका द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।