दन्तेवाड़ा

निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने निर्देश
15-Jan-2025 3:44 PM
निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा,  15 जनवरी। जिला खनिज न्यास शासी परिषद, दंतेवाड़ा की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य 15 जनवरी तक प्रारंभ हो जाए। इसके अलावा शासी परिषद की बैठक में 1 सौ 67 करोड़ 18 लाख  50 हजार राशि के निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया गया।

  इसके अलावा बैठक में कहा गया कि जिला खनिज संस्थान न्यास निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य जो ऑनलाईन पोर्टल में प्रदर्शित है परन्तु स्थल पर कार्य की वर्तमान स्थिति में अंतर पाया जा रहा है, इस स्थिति में निर्माण एजेंसी एक सप्ताह के भीतर कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराते हुए ऑनलाइन पोर्टल से प्रगतिरत कार्यों को हटाये जाने का प्रस्ताव देवें।

बैठक में इसके साथ ही जिला खनिज न्यास निधि के तहत वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 के कार्ययोजना के अनुरूप राशि के बारे में कलेक्टर ने सभी को अवगत कराया। बैठक में जिला खनिज न्यास शासी परिषद के तहत कृषि, पेय जल, नवीन आंगनबाड़ी, स्कूल, सडक़, पुल पुलिया,निर्माण के तहत आबंटन राषि का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप जिला खनिज न्यास निधि के तहत प्रभावित इलाके के लोगों के आर्थिक उत्थान हेतु आजीविका के साधनों के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ ही आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना सम्बन्धी कार्यों तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण, युवा गतिविधियों तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने सहित खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिये राशि का प्रावधान किया गया है।

 अब जिला खनिज न्यास निधि का सदुपयोग कर जिले के समग्र विकास करने सकारात्मक पहल किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिला खनिज न्यास शासी परिषद के जनप्रतिनिधि सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम और पुलिस अधीक्षक गौरव राय और डीएफओ सागर यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news