दुर्ग

विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
15-Jan-2025 3:17 PM
विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी।
दुर्ग विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को खम्हरिया में शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह लोकसभा दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता सभापति जिला पंचायत योगिता चंद्राकर ने की। जनपद सदस्य बुधवन्तिन मधुकर, ग्राम खम्हरिया के सरपंच सुखीराम यादव, ग्राम धनोरा सरपंच मनीष साहू एवं पाऊवारा सरपंच वामन साहू के विशेष आतिथ्य एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी तनवीर अकील, सहायक क्रीड़ा अधिकारी नवीन मेश्राम पूर्व विकासखंड शिक्षाधिकारी वासुदेव चौधरी अक्षय पात्र से कुलदीप एवं आशीष की उपस्थिति में खेल स्पर्धा 11 बजे से प्रारम्भ हुआ। 

मुख्य अतिथि विजय बघेल एवं सभी अतिथियों द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग एवं गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के आयोजक विकासखंड शिक्षाधिकारी गोविन्द साव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने का एक मंच प्रदान होता है। शिक्षकों को अपने व्यस्ततम कार्यों से परे परस्पर मिलने एवं सहभागिता का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि खेल बाल्यावस्था का सबसे अहम हिस्सा होता है। खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास तो होता ही है। साथ ही खेल जीवन में चुनौतियों का सामना करना, अनुशासन एवं भाईचारे की भावना भी विकसित करती है। जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर ने कहा कि स्पर्धाओं से बच्चों के सर्वागीण विकास का रास्ता प्रशस्त होता है। पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा एवं पूर्व माध्यमिक शाला मालवीय नगर के विद्यालयीन बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विकासखंड से संजय चंद्राकर, पोषण मार्कन्डे,  उषा सिन्हा, चन्द्रहास देवांगन, हरीश देवांगन, सुलेखा सर्पे, असीम तिवारी, किशोर दिल्लीवार, टामिन वर्मा, रुस्तम सिंह, नवीन भारद्वाज, चन्द्रहास साहू, नीलू महिकवार, सुमन प्रधान निहारिका दुबे, प्रणव मांडरिक, कमल वैष्णव, आरिफ खान, ममता साहू, संध्या मिश्रा,  शारदा खेवार, प्रज्ञा सिंह, संगीता चंद्राकर, नीलू अनूपम अग्रवाल, आनंद तिवारी, नीलू थापा, पी संजना, परमानंद बंछोर, संजय गौतम, जागेश्वरी वर्मा, राजू वर्मा, नागेंद्र मरावी, रमेश नोरके, जयप्रकाश साहू, हुनूराम साहू, आरती बंछोर एवं भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

स्पर्धा में 5 जोन के खिलाड़ी शामिल
प्रतियोगिता के लिए चयनित दुर्ग विकासखंड के पांचों जोन- जेवरा, नगपुरा, पुरई, दुर्ग एवं भिलाई से जोन स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 450 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दी। पहले दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, लम्बीकूद, मेढक़ दौड़, सुई धागा, गोली चम्मच, सुरीली कुर्सी, रिलेरेस, खो-खो एवं कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान 
द्वितीय दिवस  15 जनवरी को पूर्व दिवस में शेष बचे खेलों को सम्पन्न कराने के साथ साथ एनएमएसई परीक्षा में चयनित 325 विद्यार्थियों, नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में चयनित कुल 20 छात्रों, उत्कृष्ट शिक्षकों एवं उल्लास कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर (उपाध्यक्ष  राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, विधायक दुर्ग), अध्यक्षता राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा (विधायक अहिवारा), विशेष अतिथि रिकेश सेन (विधायक वैशालीनगर), देवेंद्र देशमुख (अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग) एवं झमित गायकवाड़ (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग) होंगे। विभागीय अतिथियों में आर. एल. ठाकुर (संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग), अरविन्द मिश्रा (जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग) एवं जे. मनोहरण (एडीपीओ समग्र शिक्षा दुर्ग) होंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news