दुर्ग , 15 जनवरी। बंद मकान का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने सीआईएसएफ बचेली में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत प्रार्थी के घर का ताला तोडक़र नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी भूपेंद्र सिंह 12 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे अपने मकान में ताला लगाकर घरेलू काम से मैनपुर गरियाबंद गया गया हुआ था। पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है। जानकारी मिलने पर प्रार्थी मैनपुर से वापस अपने घर आकर देखा तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो आलमारी का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने आलमारी में रखे तीन जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का हाथ व शंकर की मूर्ति, सोने के नाक की नथनी एक नग, सोने का मंगलसूत्र एक, सोने की दो नग अंगूठी तथा 20,000 रुपए नगद की चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 80 हजार रुपए आंकी गई है।
प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।