‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य की भाजपा सरकार के ओबीसी आरक्षण विरोधी मंसूबे के विरोध में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जयस्तंभ चौक में किया गया। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में राज्य की भाजपा सरकार के ओबीसी आरक्षण विरोधी मंसूबे के विरोध में भाजपा सरकार को घेरा।
इस दौरान भागवत साहू, सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, महेन्द्र यादव, रूपेश दुबे, नरेश डाकलिया, अशोक फडनवीस, शारदा तिवारी, जितेन्द्र मुदलियार, मन्ना यादव, डॉ. रूबीना अल्वी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।