ग्रामीणों संग भाजपाईयों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 जनवरी। लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम करगीडीह में पिकअप के रौंदने से आलम साय की मौत पर ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि यह जानबूझ कर की गई हत्या है, जबकि पुलिस द्वारा इसे गैर इरादतन हत्या के रूप में अपराध दर्ज किया गया है।
आरोप है कि एक जनवरी को लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम करगीडीह में बहेराडीह निवासी परवाज खान , मुजाहिर खान, अकरम खान एवं उनके साथियों ने कारगीडीह निवासी आलम साय पर पिकअप वाहन चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी.
मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने इसे दुर्घटना न मानते हुए जानबूझ कर की गई हत्या करना बताया। पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के पश्चात आक्रोशित पीडि़त परिवारजन एवं ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया को मामले से अवगत कराया तथा न्याय की गुहार लगाई।
विदित हो कि 13 जनवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में 50 लोगों का प्रतिनिधि मंडल करगीडीह में मृतक परिवार और ग्रामीणों से मिला तथा उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए इस मामले की विस्तार से जानकारी ली भारत सिंह सिसोदिया ने फोन पर पुलिस अधीक्षक से बात की तथा ग्रामीणों के आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुरे घटनाक्रम की पुन: जांच करने के सुझाव दिये। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में विद्यानंद मिश्रा, डी के पुरिया, विनोद हर्ष, निलेश सिंह, राजेश सिंह, मधुसूदन शुक्ला अंकित जयसवाल, सतीश जायसवाल जंयत मिंज अभिषेक पावले, संजीव वर्मा, शानू कश्यप, अमोघ कश्यप, विवेक सिंह,निशांत गुप्ता,अनिकेत, विवेक सहित अन्य लोग मौजूद थे।