‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर बचेली नगर में चारों ओर रौनक छाई रही। सुबह लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
शिवालयों में अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिर पहुंचकर लोगों ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही लोग दान करते हुए भी दिखाई दिये। मंगलवार दिन होने के कारण हनुमान जी के मंदिर में भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही।
वहीं पतंगबाजी को लेकर बच्चों सहित युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। घरों की छतों पर बच्चों व युवाओं की टोली पतंग उड़ाते हुए दिखे। किसी ने गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया तो किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने गर्म कपड़े भेंट किए।
इस दौरान घरों में विभिन्न पकवान बनाए। संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू बनाए गए।