‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। सूने मकान दुकान मे चोरी करने वाले बीएमवाई कुम्हारी के तीन चोरों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार किया । इन लोगों चंदनडीह ग्राम की दुकान में सेंधमारी करते समय गिरफ्तार किया । इनसे तीन चोरियों का माल जप्त किए गए ।
तीनो चोरी की मोटर सायकल मे फर्जी नबंर लगाकर चोरी करने निकलते थे। 11 जनवरी की रात करीबन 1.30 बजे आमानाका के चंदनडीह रोड पर स्थ्ति जय गुरूदेव किराना दुकान का ताला को तोडकर दुकान के अन्दर प्रवेश कर चोरी कर रहे थे। दुकान के पास रहने वालों तत्काल सूचना दी।
किराना दुकान में कोई व्यक्ति घुसे हुये है। आमानाका पेट्रोलिंग एंव डायल 112 के स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर तीन चोरो का पकडा गया। इन लोगों ने अपना नाम ओम प्रकाश साहू , रमेश साहू , जागेश्वर साहू सभी निवासी ग्राम उरला कुम्हारी रहने वाले बताए। इनके विरूद्ध लकीश कुमार खत्री की रिपेार्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ में तीनों ने पाटन एंव कुम्हारी क्षेत्रार्न्तगत अन्य जगह भी चोरी करना स्वीकार किया। थाना रानीतराई इलाके से एक मोटर सायकल चोरी किया और उसका नबंर बदल कर चोरी करने जाते।
कुम्हारी बाजार चौक के पास स्थित सुने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया । इनसे इन सभी चोरियों का माल मोटर सायकल टीवी ,आईपेड, व चांदी सोने के गहने, प्रिंटर कुल 5 लाख रूपये जप्त किए गए है। आमानाका पुलिस ने धारा 331(4), 305, 62, 3(5) मे गिरफ्तार कर पुछताछ पर अन्य जिले से चोरी गये मशरूका को जप्त कर तीनों को न्?यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।