धमतरी

पीएम आवास के 1100 से अधिक लाभार्थियों का भाजपा ने किया सम्मान
14-Jan-2025 2:49 PM
पीएम आवास के 1100 से अधिक लाभार्थियों का भाजपा ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद , 14 जनवरी।
पिछले दस साल में विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के 1100 से अधिक हितग्राहियों कुरूद भाजपा द्वारा सम्मान किया गया। अपना पक्का घर का सपना साकार होने की खुशी में लभान्वित वर्ग ने आयोजकों को दिल से दुआ देते हुए हमेशा साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। 

रविवार को नगर भाजपा ने निकाय क्षेत्र के सभी 15 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का उनके वार्डों में जाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि नगर के 1100 लोगों को विधायक चन्द्राकर द्वारा स्वीकृत कराकर पिछले वर्षों मे आवास योजना से जोड़ा गया है। इस काम में स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा, जिसके चलते ज़रूरतमंदों गरीब लोगों के सर पर आज छत है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने गऱीबों और मानवता के सेवा के लिए मिशाल कायम की है। डबल इंजन सरकार की महतारी वंदन, श्रीराम लला अयोध्या दर्शन, आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नगरवासियों को दिलाने हम सदैव प्रयासरत रहेंगे। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को खुद का पक्का घर मिलने की बधाई देते हुए कहा कि दमदार विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में नगर एवं क्षेत्र को और आगे ले जाने के लिए हमें ट्रीपल इंजन वाली सरकार की जरूरत होगी। ऐसा होने पर हर किसी का सपना साकार हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने कहा नगर पंचायत में कांग्रेसराज आने के बाद से ही यहाँ विकास बेपटरी हो गया। निर्वाचित जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, साठगांठ के चलते पिछले पांच सालों में नगर युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में में झोंक दिया गया। बेचों खाव की संस्कृति से नगर को बचाने अब नगरवासियों को ही आगे आना पड़ेगा। 

इस अवसर पर प्रभात बैस, चन्द्रशेखर चन्द्राकर, नंदकुमार, सुनील चन्द्राकर, भारत साहू, खिल्लू देवांगन,मिथलेश बैस सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news