सूरजपुर

पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना-प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी, सौंपा ज्ञापन
13-Jan-2025 11:28 PM
पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना-प्रदर्शन,  पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,13 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव में आरक्षण नीति के विरोध राजपुर के गाँधी चौक में पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा वृहद आंदोलन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई थी, वहीं प्रदर्शन के बाद चक्काजाम के लिए आगे आ रहे प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच काफी झूमाझटकी भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चक्काजाम करने से रोक दिया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आमसभा व धरना प्रदर्शन के बाद राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है, ऐसे में आरक्षण नीति का विरोध करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा  वृहद आंदोलन किया जा रहा है। सोमवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा राजपुर के गांधी चौक में आरक्षण नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं एनएच 343 में चक्काजाम आयोजित किया गया था।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में 52 फीसदी पिछड़ा वर्ग के लोगों के आरक्षण होने के बाद भी चुनाव के वर्तमान आरक्षण में पिछड़ा वर्ग के लोगों की उपेक्षा की गई। संविधान में जब सभी वर्गों को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण दिया गया है उसमें ओबीसी वर्ग को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में उपेक्षित किया जा रहा है।

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव एवं सरकारी नौकरी में आरक्षण नहीं मिलने से ओबीसी मोर्चा के लोग बेहद आक्रोशित हैं और सभी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने आरक्षण नहीं तो वोट नहीं कि नारा लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया और सरकार को जगाने का प्रयास किया।

ओबीसी मोर्चा के लोगों ने कहा कि उन्हें सिर्फ कागजों में आरक्षण दिया गया है, वास्तविक तौर पर आरक्षण का लाभ दिया ही नहीं जा रहा है। लगभग 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने एनएच 343 में चक्काजाम के लिए सडक़ पर उतरे पुलिस ने पहले से ही लगाए गए बैरिकेड पर उन्हें रोक लिया।    पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। पुलिस ने पहले से ही गांधी चौक पर बैरिकेड्स लगा दी थी ताकि प्रदर्शनकारी एनएच 343 पर चक्काजाम न कर सके। पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सभा स्थल पर आमसभा के बाद जैसे ही वे चक्काजाम के लिए सडक़ पर उतरे वैसे ही पुलिस ने पहले से ही लगाए गए बैरिकेट्स पर उन्हें रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

अन्तत: पुलिस ने धरना स्थल से सुरेश सोनी पुरनचंद जायसवाल राजकुमार सोनी संतोष सोनी एवं विभु जायसवाल को अपने पुलिस वाहन में बैठकर थाने ले गए। प्रदर्शन के दौरान पिछड़ा वर्ग के सोनी समाज यादव समाज कुर्मी समाज नाई समाज धोबी समाज सौंडीक समाज पनिका समाज कश्यप समाज मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आमसभा व धरना प्रदर्शन के बाद राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छग के निकाय चुनाव 2025 में छग के ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों को आरक्षण प्रदान नहीं किये जाने से ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों का संवैधानिक मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। जिससे ओ.बी.सी. वर्ग काफी व्यथित हैं। ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों को भारतीय संविधान के अनुसार पूर्ववत आरक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है। जिस पर पुन: विचार किया जावे। जिससे ओ.बी.सी. वर्ग भी निकाय चुनाव में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। पूरे देश एवं प्रदेश में ओ.बी.सी. वर्ग की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है। इसके बाद भी उन्हें संविधान के अनुसार निकाय चुनाव में आरक्षण न देकर उन्हें उनके संवैधानिक एवं मौलिकि अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने राज्यपाल से छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025 में ओ.बी.सी. वर्ग के संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुये आरक्षण पर पुन: विचार करने की माँग की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news