चारामा, 13 जनवरी। नगर के देवांगन समाज चारामा द्वारा समाज भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी देवांगन बंधुओं को भूमिपूजन के अवसर पर बधाई दी।
कार्यक्रम में कांकेर राज देवांगन समाज के अध्यक्ष अमृतलाल देवांगन सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नगर देवांगन समाज चारामा के अध्यक्ष धनेश्वर देवांगन के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। साथ ही सामाजिक भवन निर्माण कार्य के साथ उसकी भव्यता एवं सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने पर चर्चा हुई ताकि सामाजिक कार्यक्रम के अलावा अन्य क्रियाकलापों का संचालन किया जा सके ।
इस आयोजन में बिसौहा राम देवांगन, महेश देवांगन, रूपनारायण देवांगन, खेमराज देवांगन, चुनुलाल देवांगन, शिशुपाल देवांगन, आनंद देवांगन, भुवन देवांगन, रामदयाल देवांगन, कमलेश देवांगन, सूरज देवांगन, नंदू देवांगन , मिथिलेश देवांगन, साकेत देवांगन, उमेश देवांगन सहित समाज की महिला सदस्याओं में संतोषी देवांगन, अहिल्या देवांगन, गुंजन देवांगन और मोहनी देवांगन ने भी अपनी भागीदारी दी।
कांकेर राज युवा देवांगन समाज के उपाध्यक्ष दीपक देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों में नंद कुमार ओझा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत चारामा एवं यूवी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार सुशील जोतवानी की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। इस कार्यक्रम ने समाज के विकास के प्रति सभी के सामूहिक प्रयास और एकजुटता का संदेश दिया गया।