महासमुन्द

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रम
13-Jan-2025 4:37 PM
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रम

महासमुंद, 13जनवरी। इमलीभाठा महासमुंद में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
आयोजन समिति की ओर से टेकराम सेन ने बताया कि प्रात: 11 से रात्रि 10 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम संगीतमय ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से श्रद्घाभक्ति महिला मानस मंडली (संध्या गोहिल एवं टीम), श्यामा श्याम मानस परिवार (वेद प्रकाश निर्मलकर एवं टीम) संत श्री प्रभातउपाध्याय प्रमुख प्रचारक गायत्री परिवार द्वारा संगीमय प्रवचन, प्रखर प्रज्ञा मानस मंडली अछोला महासमुंद (लालाराम साहू एवं टीम) आंजनेय महिला मानस मंडली (संगीता गोस्वामी एवं टीम) श्री रामकृष्ण मानस परिवार (सिन्धु साहू एवं टीम) श्री राधाकृष्ण महिला मानस परिवार (संतोषी सारथी एवं टीम) की प्रस्तुति ने रामभक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया । आयोजन समिति द्वारा समस्त भक्तों के लिये भोग भंडारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया । संध्या 6.30 बजे से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचार ठाकुर राम जी का बौद्घिक (उद्बोधन) सामाजिक समरसता प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम के दौरान  विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, येतराम साहू, पवन पटेल, रमेश साहू, चन्द्रहास चंद्राकर, नीलम दीवान, सतपाल सिंह पाली, पार्षद गण राजेन्द्र (राजू) चंद्राकर, महेन्द्र जैन, देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर आदि उपस्थित रहे। 

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू एवं पूर्व विधायक, डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि भक्तिमय आयोजन में इमलीभाठा महासमुंद का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राम मर्यादा पूर्ण जीवन का पर्याय है । हमें उनके आदर्शों को समाज में बताना होगा। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा मोहल्ेलवासियों को श्रीरामलला दर्शन हेतु आव्हान किया।

आयोजन की सफलता में पार्षद राहुल चंद्राकर, देवीचंद राठी, कृष्ण कुमार चंद्राकर, डी.आर. सोरी, विजय चंद्राकर, हनीश बग्गा, एम.आर. विश्वनाथन, माखन पटेल, परमेश्वर पप्पू ठाकुर सहित समस्त मोहल्लेवासियों का विशेष योगदान रहा।

सफल आयोजन के लिये टेकराम सेन, नीलमणी चंद्राकर, महावीर पवार, योगेश कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news