सारंगढ़-बिलाईगढ़

व्यवहार न्यायाधीश शीलू सिंह के सम्मान में विदाई समारोह
13-Jan-2025 2:50 PM
व्यवहार न्यायाधीश शीलू सिंह के सम्मान में विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। सिविल कोर्ट सारंगढ़ में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 शीलू सिंह का पदोन्नत होने के पश्चात स्थान्तरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा के रूप में होने पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने उनके सम्मान में पर भव्य विदाई समारोह का आयोयन किया सिविल कोर्ट परिसर में गया था जिसमें न्यायिक परिवार से प्रधान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश  राधिका सैनी, पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निकसेंन डेविड लकड़ा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी माधुरी बाधे सहित जिला आधीवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष श्रीलाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी भुवन लाल मिश्रा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिबक्ता गण न्यायालयीन कर्मचारी भी ने अपने गरिमय उपस्थिति दी कार्यक्रम में सर्व प्रथम महिला उपाध्यक्ष सीमा नंदे ने कु राधिका सैनी को बुके भेट कर स्वावत की पश्चात क्रमश सचिव कुलदीप पटेल ने विशेष न्यायाधीश अमित राठौर का तथा उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जाटवर ने अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव जी को पुष्प गुच्छ भेंट किया।

सहसचिव सहस रात्रे ने मुख्यंयायिक मजिस्ट्रेटकोरबा शीलू सिंह का स्वावत किया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निकसेंन डेविड लकड़ा का स्वागत सचिव कुलदीप राज पटेल ने किया। व्यवहार न्यायधीश डहरिया का अश्वनी चंद्रा क्रीड़ा सचिव तथा ग्वाल जी व्यवहार न्यायाधीश का स्वागत भरत तांडे यने किया पस्चात सभी कार्यकारणी सदस्य खेमराज सिदार,मनोज अनंत, ओम प्रकाश बेहार ,सीमा यादव केशव जयसवाल राजेश बरेठ ने सभी शीलू सिंह का स्वागत किये स्वागत के पश्चात संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने शीलू सिंह के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि की किस प्रकार से किस प्रकार से न्यायलयीन कार्यों को कुलमेन के रूप में सम्पादित करते थे जिला अधिबक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने भी सिंहके कार्यकाल प्रकाश डाला तथा जाने अजाने में संघ के किसी सदस्य हुए गलती के लिए क्षमा याचना की शीलू सिंह ने भी समारोह में संबोधित करते हुए संघ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किये श्री सिंह के संम्मान में अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की ओर से लजीज व्यजन के साथ स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी के रुचि को विशेष ख्याल रखकर मीनू तैयार किया गया था। अंत सदस्यों द्वारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी अंत मे आभार व्यक्त किया समारोह का उमंग आज अधिवक्ताओ में बरकरार है तथा गरिमामय समारोह की चर्चा नगर में बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news