सारंगढ़-बिलाईगढ़

युवा संगम में गूंजे राष्ट्र भक्ति के स्वर
21-Jan-2026 4:35 PM
युवा संगम में गूंजे राष्ट्र भक्ति के स्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ विकास परिषद के संयोजक जितेंद्र गुप्ता के द्वारा ग्राम नवरंगपुर में युवा महोत्सव का आयोजन करवाया गया। इस युवा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छग प्रदेश , अध्यक्ष युवा आयोग विश्व विजय सिंह तोमर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि - स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचार आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और कर्मठता की सीख देते हैं। युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाकर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हो ।

 इस कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने युवा महोत्सव के मंच से स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपनी सारगर्भित अभिव्यक्ति देते हुए उन्होंने कहा कि - स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को उठो, जागो व लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। उनके विचारों से ही सशक्त व आत्मनिर्भर समाज का निर्माण संभव है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय गोपाल ने की।ॉ

 इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, जिपं उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक , सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू यादव, सभापति डॉ हरिहर जायसवाल, जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर, सैकडों युवा कार्यकर्ता शामिल रहे । इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने अतिथियों के उद्बोधन को गंभीरता से सुना और स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। युवा महोत्सव का आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, राष्ट्रप्रेम , सामाजिक चेतना का संचार करने में सफल रहा।


अन्य पोस्ट