रेंवटी चौकी में ग्रामीण ने की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,12 जनवरी। सूरजपुर जिला के ग्राम गोविंदपुर में पदस्थ पटवारी द्वारा शराब के नशे में एक ग्रामीण के साथ दुव्र्यवहार और अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि पटवारी ने ऋण पुस्तिका देने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की और पैसे न देने पर ग्रामीण को कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़त ग्रामीण रोहित रजक ने रेंवटी चौकी में की है।
घटना शुक्रवार शाम की है, जब ग्राम गोविंदपुर निवासी रोहित रजक अपने साथी के साथ पटवारी कार्यालय में ऋण पुस्तिका लेने पहुंचे थे। रोहित रजक के आरोप के अनुसार पटवारी मोगेंद्र सिंह शराब के नशे में थे और उन्होंने ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। जब रोहित ने पैसे देने से इंकार किया, तो पटवारी ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें धक्का दे दिया और कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि गोविंदपुर पटवारी कार्यालय में शाम के समय शराब पीने और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों का चलन हो चुका है। पटवारी मोगेंद्र सिंह अक्सर एक दलाल के साथ काम करता है, जो ग्रामीणों से फौती, नामांतरण, नक्शा दुरुस्त करने जैसे कामों के लिए रिश्वत मांगता है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी बिना रिश्वत के कोई सरकारी काम नहीं करता और उसे बिना पैसे के कोई कार्य नहीं किया जाता।
इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पटवारी मोगेंद्र सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और घूसखोरी व नशाखोरी की गतिविधियों पर कड़ी रोक लगाई जाए।
रेंवटी चौकी प्रभारी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि जांच की जा रही है। यदि पटवारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ललिता भगत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की बात कही और कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।