‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 जनवरी। कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम चारभाठा में बुधवार को दशगात्र कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 60 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिसमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
इधर, सूचना मिलते ही केशकाल बीएमओ डॉ. बिसेन ने तत्काल स्वास्थ्य अमले को गांव में भेजा। स्वास्थ्यकर्मियों ने शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, वहीं लगभग 43 लोगों का केशकाल अस्पताल में उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने मंगलवार को गोभी, बैंगन, आलू और दाल की सब्जी खाये थे। दूसरे दिन बुधवार से ही सभी लोगों के पेट दर्द, उल्टी होना शुरू हुआ, अभी दवाई खाने से ठीक लग रहा है।
वहीं इस संबंध में केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि फूड पॉइजनिंग से सबसे ज्यादा दस्त होने से ग्रामीण परेशान थे, फि़लहाल स्थिति सामान्य है। जांच के बाद ही खुलासा होगा कि सब्जी में किस प्रकार का मसाला, तेल व अन्य सामग्री का उपयोग किया गया था। फिलहाल 32 महिला, 2 बच्चे, 11 पुरुषों का इलाज केशकाल अस्पताल में जारी है । वहीं घटना की जानकारी लगते ही कोंडागांव जिला अस्पताल से भी देर शाम स्वास्थ्य टीम ग्राम चारभाठा पहुंची थी।