रायपुर

गद्य प्रवाह मंच की अनिता संरक्षक, अपराजिता अध्यक्ष
11-Jan-2025 6:28 PM
गद्य प्रवाह मंच की अनिता संरक्षक, अपराजिता अध्यक्ष

रायपुर, 11 जनवरी। हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम भोपाल  की संस्था गद्य प्रवाह की छत्तीसगढ़ इकाई का गठन किया गया।

इस आयोजन में भोपाल मध्य प्रदेश के गद्य प्रवाह मंच की संस्थापक  जनक कुमारी सिंह बघेल की उपस्थिति में कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से गद्य प्रवाह मंच  छत्तीसगढ़ इकाई के लिए  संरक्षक-अनिता शरद झा, डॉ अपराजिता शर्मा अध्यक्ष और संयोजक,  डॉ सीमा निगम उपाध्यक्ष, भारती यादव मेधा सचिव और  मोनिका रुसिया भिलाई  को  समायोजक मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर लेखक संजीव ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गद्य में सागर सी विशालता एवं गंभीरता होना चाहिए और गद्य लिखने से पूर्व लेखकों को गहन अध्ययन, चिंतन तथा मनन किया जाना आवश्यक होती है। जनक कुमारी बघेल ने कहा कि  छत्तीसगढ़ इकाई के गठन के साथ ही, यह मंच राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का प्रयास करेगी।  डॉ महेंद्र ठाकुर ने निरंतर लेखन पर जोर देकर कहा की लेखन में निरंतरता लेखक को गंतव्य तक ले जाती है। इस कार्यक्रम में इस अवसर पर समाज सेवी शोभा देवी शर्मा और शहर के प्रबुद्ध रचनाकार डॉ मृणालिनी ओझा, राजेंद्र ओझा, डॉ नीलिमा शर्मा, प्रमदा ठाकुर,डॉ प्रीति मिश्रा, डॉ ज्योति परमाले, अल्पना झ, आभा झा, मंजूषा अग्रवाल, वंदना झा, सोनाली अवस्थी, शालू सूर्या, डॉ मीता अग्रवाल , डॉ दीपक ठाकुर , सजला परमार, मंजू सरावगी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news