मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अवैध धान परिवहन करते पिकअप- ट्रैक्टर जब्त
11-Jan-2025 4:52 PM
अवैध धान परिवहन करते पिकअप- ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी।
केल्हारी में अवैध धान परिवहन करते प्रशासन ने एक पिकअप और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।

जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन के द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है। केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर के अनुसार छेरता धार पसौरी बेरियर में रात पौने 9 बजे निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक राम प्रताप सिंह द्वारा मध्यप्रदेश से सीमा अनिल चक्रधारी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी65एए1683 में 108 बोरी बिना अनुमति के अवैध धान परिवहन करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। 

पंचनामा तैयार कर जब्त धान को धान खरीदी केंद्र डोडक़ी प्रभारी के सुपुर्द किया गया है। इसी प्रकार पिकअप क्रमांक एमपी 65जीए2430 में 65 बोरी धान लोड कर ले जाते हुए पाये जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। वाहन चालक सुरेश कोल पिता रामनाथ निवासी ग्राम बिछियाटोला से जब धान परिवहन के संबंध में टोकन और आवश्यक दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया। दस्तावेजों के अभाव में तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 65 बोरी धान और वाहन को जब्त कर लिया। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी तरह के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखे हुए है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news